JAIPUR DARSHAN(जयपुर दर्शन)|30 DAYS OF RAJASTHAN TRIP. Starting date: 25 nov2018 Till: 25 Dec 2018 मेरी 30 दिन की राजस्थान यात्रा का पहला भाग. - बिना किसी पूर्व योजना के ज्यादातर मैंने यात्रा की है आज भी कुछ ऐसा ही था 4:30 बजे प्लेटफार्म पर ट्रेन आ चुकी थी. जैसा कि ज्यादातर भारतीय करते हैं मैं भी उनसे भिन्न नहीं हूं जनरल टिकट लेकर मैं स्लीपर कोच में प्रवेश कर गया. ऐसा पहली बार नहीं था जब मैं इस तरह यात्रा कर रहा हूं मै जब कोटा रहता था 2011 में तब मैंने कोटा से लेकर गंगापुर तक की यात्रा कई बार ऐसे ही की है। एक्स्ट्रा ₹100 ही तो देने होते हैं टी सी को, खैर मौसम साफ था हल्की गुलाबी ठंड थी निश्चित ही यात्रा करने के लिए सबसे बेहतर समय होता है। लेकिन जब आपकी यात्रा इतनी लंबी हो तो अपना महत्वपूर्ण सामान ले जाना कभी नहीं भूले। 1.जोड़ी जूते 1. जोड़ी चप्पल सर्दियों के कपड़े इनरवियर पानी गर्म करने के लिए या चाय गरम करने के लिए इलेक्ट्रिक हीटर एक स्पोर्ट्स कैप हाथों के दस्ताने फिटनेस बैंड , पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर , वायरलेस इयरफोन , पावर बैंक (मिनिमम 10000mh) , एक ट्रैवलर बैग , थर
TRAVELBlogHindi
AtoZ Travel TiPS.Travel experience.Travel diaries.Travel hacks.